हिण्डौन: जलसेन तालाब में डूबने से एक युवक की मौत, पुलिस और स्थानीय गोताखोरों की कड़ी मशक्कत से शव निकाला गया
जिले के खंड हिंडौनसिटी के करौली-हिण्डौन सडक मार्ग स्थित जलसेन तालाब में गुरुवार सुबह एक युवक के डूबने की सूचना पर कोतवाली पुलिस व स्थानीय गोताखोरों व नागरिकों की भीड एकत्रित हो गई। व सिविल डिफेंस की टीम को सूचना देकर भी बुलाया गया। पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की कडी मशक्कत के बाद पानी से युवक के शव को निकाल PM हेतु जिला अस्पताल हिण्डौन की मोर्चरी में रखवाया।