सतना जिला अस्पताल पुलिस चौकी के सामने एक दबंग खुलेआम बेल्ट उतरकर एक युवक को पीटने लगा । पिट रहा युवक चीख पुकार कर बचाने के लिए गुहार लगाता रहा लेकिन लोग तमाशबीन बने रहे । गुरुवार रात 10 बजे बेरोकटोक हो रही मारपीट रोकने के लिए जिला अस्पताल चौकी पुलिस और जिला अस्पताल का गार्ड नदारत रहे । दबंग और युवक कौन है, मारपीट की वजह क्या है, जानकारी नहीं लग सकी है ।