वादिनी मुकदमा द्वारा थाना स्थानीय पर लिखित प्रार्थनापत्र दिया गया कि विपक्षी समीर खान उर्फ जिगर खान पुत्र हबीबुल्लाह खान निवासी अहमदनगर चक्सा हुसैन नूरी मस्जिद थाना गोरखनाथ आवेदिका की पुत्री से नजदीकियां बढ़ाकर उसका निजी फोट व वीडियो बना लिया।जो पहले से ही शादी सुदा है। इस बाद की जानकारी जब उनकी पुत्री को हुई तो उसके विपक्षी से दूरी बना लिया गया।