पांडू: लटपोरी पंचायत भवन में लगे शिविर में लोगों को धोती-साड़ी राहत दी गई
Pandu, Palamu | Nov 24, 2025 लटपोरी पंचायत भवन में लगे शिविर में लोगों को दी गई धोती साड़ी राहत। मोहम्मद गंज प्रखंड क्षेत्र के लटपोरी पंचायत भवन परिसर में झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर कानूनी जागरूकता और सशक्तिकरण का शिविर लगाया गया शिविर में लोगों को कंबल साड़ी धोती जॉब कार्ड आदि दिए गए कार्यक्रम में मुखिया उमेश राम पीएलवी इंदल यादव थें।