फरसाबहार: जशपुर पुलिस का बड़ा खुलासा: दो गुम युवकों की मौत, डेम से लाश बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार
जशपुर पुलिस का बड़ा खुलासा: दो गुम युवकों की मौत, डेम से लाश बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार, थाना तुमला अंतर्गत चौकी कोल्हेनझरिया क्षेत्र में जशपुर पुलिस ने दो गुम युवकों की मौत का खुलासा किया है। 12 दिसंबर से लापता दिलीप राम खड़िया (23) व विलियम कुजूर (31) की मौत जंगली सूअर के शिकार हेतु बिछाए गए करंट तार की चपेट में आने से हुई थी। आरोपियों ने शवों को कागजपुड़ा