मंडी: जिला मंडी के गांव सिंध्यार में महिला से मारपीट का मामला, रास्ता रोककर आरोपियों ने की हाथापाई, एफआईआर दर्ज
Mandi, Mandi | Nov 21, 2025 जिला मंडी के पुलिस थाना औट ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता के विभिन्न प्रावधानों के अंतर्गत रास्ता रोककर मारपीट करने को लेकर एफआईआर दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने शिकायतकर्ता जानकी देवी पत्नी भोप सिंह गांव सिंध्यार डाकगर गाड़ागुसैण जिला मण्डी के शिकायत पत्र पर थाना में एफआईआर दर्ज किया है।