चाकुलिया: पर्यटक स्थल के रूप में विकसित होगा नागानल मंदिर
चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र स्थित प्रसिद्ध नागानल मंदिर को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा। इसको लेकर विधायक समीर कुमार मोहंती ने नागानल मंदिर को पर्यटक स्थल के रूप में अनुसूचित करने के लिए प्रस्ताव दिया है। इस संबंध में जिला खेल पदाधिकारी सह जिला पर्यटक नोडल पदाधिकारी ने संबंधित पदाधिकारी को जांच प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।