नीम का थाना: नीमकाथाना से होकर 6-लेन ग्रीन एक्सप्रेसवे कॉरिडोर गुजरेगा
नीमकाथाना से होकर 6-लेन ग्रीन एक्सप्रेसवे कॉरिडोर गुजरेगा। राजस्थान सरकार की परियोजना के तहत कोटपूतली-किशनगढ़ एक्सप्रेसवे का निर्माण शुक्रवार दोपहर 2 बजे किया जा रहा है। वर्तमान में कृपाल आश्रम, गांवड़ी बाईपास, हीरानगर रोड़, अपना घर आश्रम गांवड़ी बाईपास के पास खेतों में पिल्लर गाड़े जा रहे हैं।