डेगाना: थावला पुलिस ने सरकारी बाबू के अपहरण, डकैती और फिरौती के मामले में तीन आरोपियों को बापर्दा गिरफ्तार किया
Degana, Nagaur | Jul 26, 2025 सरकारी बाबू का अपहरण करने डकैती एवं फिरौती के प्रकरण में थामला पुलिस ने तीन आरोपियों को बापर्दा गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी विमला चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रकरण को लेकर 15 जुलाई को मामला दर्ज हुआ था। पुलिस ने प्रकरण में अमित,फहीम एवं ओमवीर को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने पीड़ित रिछपाल के साथ मारपीट की थी एवं रुपए एवं जेवरात लूट लिए थे।