छतरपुर: छतरपुर के पिछुलिया में महिलाओं ने मंईया सम्मान योजना से सड़क बनाकर मिसाल पेश की
पलामू जिले के छत्तरपुर प्रखंड अंतर्गत पंचायत कचनपुर टोला लंगड़ीतर पीछूलिया के महिलाओं ने मंईया सम्मान योजना की राशि और ग्रामीणों ने श्रमदान से सहयोग से डेढ़ किलोमीटर मिट्टी मोरम सड़क बनवाकर मिसाल पेश किया। यह सड़क हिरामन राम के घर से लेकर तपेशर राम के घर तक बनाया गया है.जो अब सड़क वाहनो को आवागमन लायक बन गई है। महिलाओं ने रविवार शाम करीब 6 बजे इसकी जानकारी दे