सिसमा के निकट गुरुवार 2 बजे किसानो ने पैक्स द्वारा धान खरीदारी में अविलंब को लेकर मुख्य सड़क को घंटों अवरुद्ध रखा। उपस्थित किसान ने बताया कि धान की फसल को किसान खलिहान ला चुकें हैं,लेकिन पैक्स अध्यक्ष धान खरीदने को तैयार नहीं हैं।धान की खरीदारी नहीं होने से किसान को गेहूं के फसल बुआई में बाधा उत्पन्न हो रही है।जिसको लेकर किसान आत्महत्या तक की बात कही