मनिया: दिनभर नहीं हुए सूर्य भगवान के दर्शन, लोग अलाव के सहारे रहे
Mania, Dholpur | Dec 21, 2025 बसई नवाब कस्बे सहित क्षेत्र में रविवार को सर्दी का सितम परवान चढ़ता दिखा। दिन भर लोग सर्दी से बचाव के लिए अलाव का सहारा लेते रहे। रविवार को सुबह से शाम तक आसमान से सूर्य देव के दर्शन तक नहीं हुए। इसी कारण सर्दी का एहसास और भी अत्यधिक दिखा रहा। सर्दी के भारी सितम के कारण लोगों की दिनचर्या भी काफी हद तक प्रभावित होती नजर आई। सबसे खास बात तो यह रही कि रविवार ह