गुन्नौर: कस्बा बबराला निवासी युवक की अलीगढ़ में सड़क हादसे में हुई मौत, पुत्री और भतीजी घायल
बबराला थाना क्षेत्र के कस्बा बबराला निवासी बबलू अपनी पुत्री अक्शा और भतीजी अलफिजा के साथ बाइक से अपनी बहन के घर के घर अलीगढ़ गए थे। गुरुवार शाम करीब 7 बजे अलीगढ़ से बापस अपने घर लौट रहे थे।तभी अलीगढ़ से निकलते ही अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। इस हादसे में बबलू की मौके पर ही मौत हो गई।जबकि अक्शा और अलफिजा घायल हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा।