नौतनवा: प्राचीन बौद्ध स्तूप रामग्राम पर दीपदान उत्सव, परिसर में 'बुद्धम शरणं गच्छामि' की गूंज
देवदह रामग्राम बौद्ध विकास समिति एवं भारतीय बौद्ध महासभा के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को 5 बजे प्राचीन बौद्ध स्थल रामग्राम स्तूप पर भव्य दीपदान उत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपस्थित श्रद्धालुओं ने बुद्ध के विचारों पर चलने का संकल्प लिया और पूरे परिसर में श्रद्धा एवं भक्ति का वातावरण व्याप्त रहा।