करनैलगंज: करनैलगंज CHC चौराहे पर सीएमओ के खिलाफ पुतला दहन, पद से हटाने की उठी मांग
गोंडा CMO डॉ. रश्मि वर्मा के खिलाफ विरोध जारी है। रविवार 2 बजे करनैलगंज CHC चौराहे पर विश्व हिंदू रक्षा परिषद के कार्यकर्ताओं ने उनका पुतला फूंका और नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने दो बच्चों की मौत पर दिए गए बयान को अमानवीय बताते हुए डॉ. रश्मि वर्मा को पद से हटाने की मांग की। उन्होंने चेतावनी दी कि जल्द कार्रवाई न होने पर बड़ा आंदोलन किया जाएगा।