बिजावर: 75 लाख का पुल दो माह से अधर में, गड्ढे खोदकर रोका गया काम, ग्रामीण परेशान <nis:link nis:type=tag nis:id=jansamasya nis:value=jansamasya nis:enabled=true nis:link/>
झमटुली क्षेत्र के पाल मुहल्ला में 75 लाख रुपये की लागत से बन रहा पुल दो माह से बंद पड़ा है। गड्ढे खोदने के बाद काम रोक दिया गया, जिससे ग्रामीण नाराज हैं। रविवार की शाम 4 बजे ग्रामीणों ने बताया की बारिश में आवागमन बाधित होने से मरीजों और बच्चों को परेशानी हो रही है। पीडब्ल्यूडी ईई ने तकनीकी कारणों से कार्य रोकने की बात कही है।