विशुनपुरा थाना के द्वारा सीईआईआर पोर्टल के माध्यम से गुम हुई एक मोबाइल फोन को सोमवार की दोपहर करीब 12बजे सफलतापूर्वक बरामद किया गया। बरामद मोबाइल को उसके वास्तविक धारक सरिता देवी, ग्राम सारो, थाना विशुनपुरा, जिला गढ़वा के परिजन सकेंद्र पाल को सौंप दिया गया। मौके पर कहा गया कि गढ़वा पुलिस आम जनता से अपील करती है कि मोबाइल गुम होने की स्थिति में तुरंत सीईआईआ