झांसी: झांसी एसएसपी ने चलाई तबादला एक्सप्रेस, विद्यासागर सिंह को बनाया झांसी शहर का कोतवाल
Jhansi, Jhansi | Dec 1, 2025 झाँसी एसएसपी ने अपराध नियंत्रण और प्रशासनिक चुस्ती के लिए अपनी तबादला एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखा दी है। इस फेरबदल से कई महत्वपूर्ण थानों के मुखिया बदल दिए गए हैं। निरीक्षक राजेश पाल सिंह को कोतवाली की कमान से हटाकर मोठ का प्रभारी बनाया गया है, तो वहीं अखिलेश द्विवेदी अब शिकायत प्रकोष्ठ संभालेंगे।