लक्सर नगर पालिका और राजस्व प्रशासन की टीम में शुक्रवार को लक्सर गांव स्थित विवादित जमीन की पैमाईश करके चूने से हदबंदी कर दी। पालिका अब इसकी चारदीवारी करने की तैयारी में है। जमीन का मामला नैनीताल हाईकोर्ट में है। हाईकोर्ट ने चारदीवारी कराने के निर्देश पालिका को दिए थे। आज शुक्रवार शाम 6:00 लक्सर राजस्व विभाग से नायब तहसीलदार मधुकर जैनने बताया लक्सर नगरीय