गनाेड़ा: लोहारिया आबादी क्षेत्र में विद्युत केबल और हेलोजन लाइट चोरी के मामले में रिपोर्ट दर्ज
लोहारिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत लोहारिया कस्बे के आबादी क्षेत्र से विद्युत केबल एवं हेलोजन लाइट चोरी होने का मामला सामने आया है। सोमवार दोपहर 1 बजे मिली जानकारी अनुसार इस संबंध में प्रार्थी लक्ष्मणलाल पुत्र धनजी जाति बुनकर ने निवासी लोहारिया द्वारा लोहारिया थाने मे रिपोर्ट दी हे। रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी हे।