अरवल: ढोढहा गांव में गीता देवी के निधन पर विधायक ने दी सांत्वना
Arwal, Arwal | Jun 3, 2025 ढोढहा निवासी जितेंद्र उर्फ धर्मवीर जी की धर्मपति गीता देवी के निधन उपरांत विधायक महानंद सिंह उनके घर पहुंच सांत्वना दिए। विधायक ने कहा कि गीता देवी की मौत से पूरे परिवार सपने में है ऐसे में उन्हें संयम रखने की जरूरत है। विधायक के द्वारा परिवार वालों को काफी घर पहुंच कर समझाया और संयमित रहने का आग्रह किया है।