ग्राम पंचायत जरहा के घोरमरा मे बड़े धूमधाम हर्षोल्लास और बैंड बाजे के साथ धन की देवी मां लक्ष्मी की भव्य झांकी जुलूस निकाली गई।यह झांकी जुलूस लक्ष्मी स्टेज से प्रारंभ होकर ग्राम घोरमरा का भ्रमण कर सेहरा होते हुए जलहली काली मंदिर,राधा कृष्ण मंदिर की परिक्रमा कर मुख्य मार्ग से जलहली प्रांगण पहुंची जहां आरती करने के बाद विसर्जन किया गया।