थानेसर: पिहोवा में धान खरीदी न होने पर किसान भड़के, अधिकारियों को धूप में बैठाया, भाकियू ने खुद धान तुलवाई
पिहोवा में धान (जीरी) की खरीद नहीं से होने पर किसान भड़क गए। नाराज किसानों ने अनाज मंडी में खरीद एजेंसियों के खिलाफ नारेबाजी कर धरना प्रदर्शन किया। किसानों ने अधिकारियों को अपने साथ करीब 3 घंटे तक धूप में बैठाए रखा। बाद में उच्चाधिकारियों के निर्देश पर खरीद शुरू हुई।भकियू नेता प्रिंस वड़ैच ने बताया कि सीएम नायब सनी ने 22 सितंबर से खरीद शुरू कर दी है।