फरसगांव: चिचाडी में आयोजित क्रिकेट मैच प्रतियोगिता का समापन, बड़ेडोगर की टीम बनी विजेता, मुख्य अतिथि रहीं ज.स. लीलावती नेताम
फ़रसगाव ब्लॉक के ग्राम चिचाड़ी में राईजिंग स्टार्स क्लब चिचाड़ी के द्वारा क्रिकेट मैच प्रतियोगिता का समापन मंगलवार की शाम 5 बजे मुख्य अतिथि जनपद सदस्य लीलावती नेताम की उपस्तिथि में किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता पिंटू यादव,अमल नेताम और अशोक कोर्राम के द्वारा किया गया।अंतिम फाइनल मैच सोनाबेड़ा और बड़ेडोगर की टीम के मध्य खेला गया।जिसमे बडेडोगर की टीम विजयी हुई।