चीनोर: ग्वालियर में घर में ब्लास्ट, फ्रीज के पास आग लगने से तीन झुलसे, जांच जारी
ग्वालियर में घर में ब्लास्ट, तीन झुलसे; फ्रीज के पास लगी आग, जांच जारी ग्वालियर के गड्डे वाला मोहल्ला में एक घर में अचानक ब्लास्ट होने के बाद आग लग गई। घटना के समय घर में एक महिला, उसका बेटा और चार साल की नातिन मौजूद थे। फ्रीज के पास हुई इस घटना में तीनों झुलस गए। पड़ोसियों ने तुरंत दमकल और पुलिस को सूचना दी