बैकुंठपुर: गाय को अटैक: चरते समय चक्कर खाकर गिरी, पटना में हुई मौत
गाय को अटैक: चरते समय चक्कर खाकर गिरी, मौत पटना | घर के पीछे बाड़ी में घास चरते समय गाय गिर पड़ी और उसकी मौत हो गई। जांच के बाद पशु चिकित्सक डॉ. रीना मिश्रा ने बताया कि गाय के पेट में ज्यादा गैस बन गई थी। इससे उसे हार्ट अटैक आया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। पशु मालिक वीरपाल ने गाय का बीमा नहीं कराया था l