गोरखपुर: हत्या के बाद अंबुज का गला काटकर धड़ से अलग किया, तीन दोस्तों ने मिलकर बनाया था प्लान, तिवारीपुर पुलिस ने किया खुलासा
सूरजकुंड के रहने वाले 20 वर्षीय अंबुज मणि त्रिपाठी की हत्या का खुलासा हो गया है।तीन दोस्तों ने मिलकर अंबुज की हत्या को अंजाम दिया था।26 नम्बर को अंबुज को आयुष घर से बुलाकर,हल्दी कार्यक्रम में ले गया,वहा पर आयुष ने अम्बुज से कहा जो पिस्टल तुमने बेचा वह खराब है।इसलिये हमारा पैसा वापस कर दो,इसके बाद दोनों में विवाद हो गया,फिर तीनो ने मिलकर उसकी हत्या कर दिया,