रीठी: रीठी के बरेहटा में गूंजा मृदंग और नगाड़ा, ग्वालबालों की थाप पर थिरका गांव, दिवाली गायन से झूमा माहौल
Rithi, Katni | Oct 21, 2025 कटनी जिले की रीठी तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत बरेहटा में दीपावली के दूसरे दिन परंपरा और लोक संस्कृति का अद्भुत संगम देखने को मिला गांव में आज सुबह से ही ग्वालबालों का उत्साह देखते ही बन रहा था मृदंग और नगाड़े की थाप पर ग्वालबालों ने पारंपरिक परिधान धारण कर पूरे गांव में झांकियां निकालते हुए नृत्य किया