अवंतिपुर बड़ोदिया: थाना पुलिस को मिली बड़ी सफलता, शराब चोरी के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार, 10 लाख से अधिक का मशरुका बरामद
थाना अवन्तिपुर बड़ोदिया पुलिस ने शराब चोरी के मामले में बड़ी सफलता हासिल की है। फरियादी दिलीप राजपूत की शिकायत पर 15 अगस्त 2025 को दर्ज अपराध क्रमांक 192/25 के तहत जांच शुरू की गई थी, जिसमें अरनियाकला स्थित दुकान से 90 हजार रुपये की शराब चोरी हुई थी। पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह राजपूत, एएसपी घनश्याम मालवीय एवं एसडीओपी निमेष देशमुख के निर्देशन में ।