साहेबगंज: पकड़ी बशारत में चूल्हे की चिंगारी से लगी आग, दो घर जलकर राख
साहेबगंज थाना क्षेत्र के पकड़ी बशारत गांव में चूल्हे के चिंगारी से निकली आग से आज बृहस्पतिवार को 1:00 बजे के लगभग दो घर जलकर राख हो गया है। जिसमें रखे लाखो रुपए की संपत्ति जलकर राख हो गया ।वहीं पीड़ित रीता कुमारी पति हरिंदर शाह ने बताया कि मौके पर अग्नि सामान की टीम पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।