रफीगंज शहर के RBR खेल मैदान में आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट में पांचवा मैच रविवार को मध्य प्रदेश के सिंगरौली एवं बिहार के गया जिला के शेरघाटी टीम के बीच खेला गया। इस दौरान हाफ चांस के बाद शेरघाटी घाटी टीम ने 3-1 गोल से विजेता बनी। रविवार संध्या 5 बजे विनोद कुमार ने बताया कि 26जनवरी के आसपास फाइनल फुटबाल टूर्नामेंट एवं महिला फुटबॉल टूर्नामेंट का भी आयोजन होगा।