पयागपुर: सुसी गांव स्थित सरयू नदी में डूबकर वृद्ध की हुई मौत, पुलिस ने शव का कराया पोस्टमार्टम
हुजूरपुर थाना क्षेत्र के सूसी गांव निवासी हृदय राम पुत्र महावीर रविवार शाम 6 बजे गांव स्थित सरयू नदी में नाव से मछली का शिकार करने गए थे तभी संतुलन बिगड़ गया और नदी में गिर कर लापता हो गए।जानकारी होते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तैराकों को बुलाकर नदी में उतारा तब देर रात शव मिला।पुलिस ने सोमवार शाम 6 बजे शव का पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों को सौंप दिया।