हुसैनाबाद: लोटनियां गांव में जब्त खाद वितरण पर बवाल, अंचल अधिकारी पर जानलेवा हमले की कोशिश, वीडियो वायरल
हुसैनाबाद में मंगलवार को जब्त खाद वितरण के दौरान स्थिति बेकाबू हो गई। थाना परिसर में जब्त 80 बोरा यूरिया का ही किसानों के बीच शांति से वितरण हो सका, लेकिन लोटनियां गांव में हालात बिगड़ गए। अंचल अधिकारी पंकज कुमार जब गांव में खाद वितरण के लिए पहुंचे तो वहां मौजूद कुछ असामाजिक तत्वों ने अचानक हंगामा शुरू कर दिया। उन्होंने सीओ के वाहन को घेर लिया। l