नागदा: नागदा के खाटू श्याम मंदिर में महाआरती का आयोजन
Nagda, Ujjain | Nov 1, 2025 नागदा में मेहतवास स्थित श्री खाटू श्याम मंदिर पर देवउठनी ग्यारस पर महाआरती एवं शोभा यात्रा का आयोजन हुआ। इस दौरान पूर्व विधायक दिलीपसिंह शेखावत, पार्षद गोलु यादव, भाजपा कार्यकर्ता पकंज माखरिया, भुपेंद्रसिंह राणावत सहित श्रद्धालुगण मौजूद रहे।