दावथ: गिद्दा गांव में विद्युत ऊर्जा चोरी के मामले में जेई ने सात के खिलाफ जुर्माना लगाते हुए प्राथमिकि दर्ज कराई है
Dawath, Rohtas | Nov 22, 2025 दावथ थाना क्षेत्र के गिद्दा गांव में विद्युत ऊर्जा चोरी को लेकर विद्युत कनीय अभियंता ने जुर्माना लगाते हुए सात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकि दर्ज कराया है। शनिवार को 04 बजे थानाध्यक्ष ज्ञान प्रकाश सिंह ने बताया कि कनीय अभियंता दावथ अर्जुन कुमार के द्वारा दर्ज कराए गए प्राथमिकी में लिखा गया है कि विभाग के द्वारा ऊर्जा चोरी को लेकर चलाए जा