देेेवरिया: बरपार कुर्मी टोला में छठ पर दिखा अद्भुत नजारा, 1200 से अधिक श्रद्धालुओं में फल वितरण कर बने मिसाल
Deoria, Deoria | Oct 26, 2025 देवरिया से छठ महापर्व के मौके पर आस्था और सेवा का अद्भुत संगम देखने को मिला है। रविवार सुबह 11 बजे बरपार कुर्मी टोला के रहने वाले जहां तीन युवकों ने हजारों श्रद्धालुओं के बीच फल वितरण कर मिसाल पेश की है।देवरिया जिले के बैतालपुर विकासखंड के बरपार कुर्मी टोला गांव में छठ पूजा के दौरान एक प्रेरणादायक नजारा देखने को मिला।गांव के निवासी जितेंद्र सिंह, आनंद सिंह..