झांसी: छिरौना गांव में युवक ने शराब पीकर रसोई में लगाई फांसी, भाई ने कहा- आज तक नहीं पी शराब, फिर मरने से पहले क्यों पी
Jhansi, Jhansi | Nov 28, 2025 बड़ागांव थाना क्षेत्र के छिरौना गांव का रहने वाले नबाब खान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इससे पहले उसने पत्नी और बच्चों को सुला दिया, इसके बाद रसोई में जाकर शराब पी। रसोई की छत की बल्ली में फंदा डाला और फांसी लगा ली आधी रात को पत्नी की आंख खुली तो पति का शव फंदे पर लटका था। नबाब खान के बड़े भाई अमजद ने बताया कि नवाब कभी शराब नहीं पीता था ।