सिहोरा: नेशनल हाईवे 30 पर शराब दुकान के सामने पिकअप वाहन का टायर फटने से निकले दोनों चक्के
सिहोरा के नेशनल हाईवे 30 शराब दुकान के सामने मंगलवार सुबह 6:00 बजे पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 50 जेडडी 2037 का टायर फटने के कारण दोनों पिछले चक्के निकल गए। जिसके कारण काफी दूर तक पिकअप वाहन घसिटता हुआ चला गया, वहीं चालक अक्षय बोवेछ निवासी सिवनी उम्र 21वर्ष को किसी प्रकार की चोटे नहीं पहुंची हैं। चालक ने बताया कि हम अपने निवास सिवनी जा रहे थे।