पुलिस ने तीन चोरी की घटनाओ का खुलासा करते हुए सलारपुर रोड से एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है l जिसके कब्जे से चोरी की एक सोलर प्लेट, दान पत्र, मोटर, लकड़ी का गल्ला व 1650 रुपए की नकदी बरामद हुई है l अभियुक्त वसीम पुत्र तासिन निवासी न्याकुन्दा के खिलाफ कार्रवाई कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है l