मंझनपुर: डीएम ने कम्पोजिट विद्यालय अवाना आलमपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया, शिक्षकों व विद्यार्थियों की उपस्थिति देखी
डीएम ने कम्पोजिट विद्यालय, अवाना आलमपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बच्चों की उपस्थिति पंजिका एवं अध्यापकों की उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया। विद्यालय में कार्यरत 09 शिक्षकों के सापेक्ष 06 शिक्षक उपस्थित पाये गए। बताया गया कि प्रभारी प्रधानाध्यापिका सीसीएल पर, सहायक अध्यापक शनि सिंह सी.एल. पर को गए हैं।