जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट मद से तकरीबन 1712 करोड़ रुपए की राशि विभिन्न संरचना निर्माण हेतु अलग-अलग कार्यकारी विभाग को रिलीज की गई है, जिसमें 1387 करोड़ की राशि व्यय हुई है और इसमें 1273 करोड रुपए की राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र प्राप्त है। डीएमएफटी मद के तकरीबन 295 करोड़ रुपए की राशि अब भी बचे हुए हैं।