भवानीपुर: बड़ी भंडार गांव में टोटो से कुचलकर 3 वर्षीय बच्चे की मौत
भवानीपुर थाना क्षेत्र के श्रीपुर मिल्क पंचायत के बड़ी भंडार गांव में टोटो से कुचलकर तीन वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। मृतक की हुई पहचान ओम कुमार उम्र 3 वर्ष बड़ी भंडार निवासी दीपक ऋषि देव का पुत्र था।