पोटका: धालभूम डीसीएलआर सचिदानंद महतो ने हल्दीपोखर में योजनाओं का निरीक्षण किया
डीसीएलआर धालभूम श्री सचिदानंद महतो ने पोटका का हल्दीपोखर पूर्वी, का निरीक्षण गुरुवार 01व बजे किया। इस दौरान डीसीएलआर सचिदानंद महतो ने क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्र, विद्यालय, स्वास्थ्य उपकेन्द्र, जन वितरण प्रणाली दुकान, मनरेगा कार्यस्थल और पंचायत भवनों का निरीक्षण किया । और योजनाओं की वास्तविकता की जांच की।