चक्रधरपुर: बोड़ोदोरो में आयोजित तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता संपन्न, जय हो गांधीजी बाघमारा ने विराट एफसी को हराकर जीता खिताब
चक्रधरपुर प्रखंड के बोड़ादोरो गांव में डायमंड बुलेट क्लब द्वारा आयोजित तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल विराट एफसी बनाब जय हो गांधीजी बाघमारा के बीच हुआ। फाइनल मुकाबले का उद्घाटन शुक्रवार शाम को विधायक सुखराम उरांव ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। प्रतियोगिता में जय हो गांधी जी बाघमारा की टीम 1-0 से यह मुकाबला जीत लिया।