लालबर्रा: लालबर्रा बस स्टैंड पर छुट्टी विवाद में शिक्षकों की मारपीट, उच्च माध्यमिक शिक्षक लहूलुहान, प्राथमिक उपचार के बाद रेफर
शा उ माध्य विद्यालय नेवरगांव ला. के दो शिक्षकों में छुट्टी को लेकर विवाद इतना बढ़ा कि 24 सितम्बर की शाम 5.15 बजे लालबर्रा बस स्टैंड पर मारपीट हो गई। प्रभारी प्राचार्य नवीन कुमार लोढ़ा बस में बैठते ही व्यवसायिक शिक्षक विनय ब्रम्हे ने गालियां देते हुए हमला कर दिया और लहूलुहान कर दिया। चर्चा यह है कि श्री लोढ़ा ने महिला शिक्षिकाओं को पहले छुट्टी देते दी जाती हैं।