सहावर: लच्छिम पुर गांव में मारपीट के दौरान महिला घायल
जनपद कासगंज के सहावर थाना क्षेत्र के लच्छिमपुर गांव के बच्चों के बैठने को लेकर विवाद हो गया जिसको लेकर दबंगो में मारपीट कर दी मारपीट में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी,आज शुक्रवार को पीड़िता के द्वारा आज शुक्रवार को 11 बजे थाना सहावर में प्रार्थनापत्र देकर कार्यवाही किये जाने की मांग की गई है।