डुमरी: डुमरी में बाइक की चपेट में आने से महिला गंभीर रूप से जख्मी, सदर अस्पताल रेफर
Dumri, Gumla | Nov 4, 2025 डुमरी जैरागी सड़क में डूमरडांड गांव की महिला अनुपा देवी बाइक के धक्के से घायल हो गई।ग्रामीणों के सहयोग से घायल महिला को तत्काल उठाकर डुमरी अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर चिकित्सा प्रभारी डॉ अलबेल केरकेट्टा की देखरेख में घायल महिला का प्राथमिक उपचार किया गया। उसके बाद बेहतर इलाज के लिए गुमला सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।