जांजगीर: जांजगीर में स्थित ऐतिहासिक भीमा तालाब परिसर में इस वर्ष भव्य तीन दिवसीय श्री कृष्ण नांगलीला महोत्सव का आयोजन, नगरवासियों
जांजगीर में स्थित ऐतिहासिक भीमा तालाब परिसर में इस वर्ष भव्य तीन दिवसीय श्री कृष्ण नांगलीला महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। यह उत्सव कल 2 दिसंबर से 4 दिसंबर तक विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों और भव्य मड़ाई मेला के साथ मनाया जाएगा। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, भव्य मड़ाई मेला, स्थानीय कला, प्रदर्शन की जाएगी।