चार माह पूर्व घर से गैस सिलेंडर चोरी करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपित को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया, पूछताछ के बाद रविवार को उसे जेल भेज दिया गया। मोहल्ला भगवन्तपुर निवासी राजवीर सिंह ने बीती 12 अगस्त को थाने में तहरीर देकर बताया था कि निजामपुर निवासी मोहित ने उसके घर में घुसकर गैस सिलेंडर चोरी कर लिया।