दांतारामगढ़: रानोली के पास गोवश से टकराकर बाइक सवार युवक घायल, किया गया सीकर रेफर
सीकर के रानोली कस्बे के पास गुरुवार दोपहर गोवंश से टकराकर बाइक सवार एक युवक घायल हो गया। जानकारी के अनुसार रानोली निवासी गोपाल पुत्र भगवाना राम बाइक पर सवार होकर जा रहा था इस दौरान नारायण सिंह रोड पर सड़क पर अचानक आए गोवश से टकराकर वह घायल हो गया। बाद में उसे पलसाना अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे सीकर रैफर किया गया है।